CG Mitanin Hadtal: तहसीलदारों के बाद अब स्वास्थ्य मितानिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठेंगे, जानिए क्या है मांग
CG Mitanin Hadtal: छत्तीसगढ़ में तहसीलदार, अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिसके चलते कई काम ठप पड़े हैं. वहीँ अब स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रही है.
CG Mitanin Hadtal
CG Mitanin Hadtal: रायपुर: छत्तीसगढ़ में तहसीलदार, अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिसके चलते कई काम ठप पड़े हैं. वहीँ अब स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रही है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ(Chhattisgarh Health Mitanin Sangh) 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की घोषणा की है.
7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने अपनी 3 प्रमुख मांगो को लेकर 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की घोषणा की है. प्रदेशभर की मितानिन 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी. इस दौरान काम पूरी तरह बंद रहेगा. आंदोलन की शुरुआत नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल से होगी. उसके बाद अलग जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा.
क्या है मांग
दरअसल, स्वास्थ्य मितानिन संघ की पदाधिकारियों का कहना है 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने कहा था मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)के अंतर्गत लाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जगह दिल्ली की एनजीओ जिम्मेदारी दी गयी. अब अपनी इसी मांग को लेकर मितानिने हड़ताल करेंगी. इससे पहले भी 29 जुलाई को रायपुर मेंछत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी थी. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी.
किस दिन कहाँ होगा प्रदर्शन
7 अगस्त को रायपुर संभाग
8 अगस्त को दुर्ग संभाग
9 अगस्त को बिलासपुर संभाग
10 अगस्त को सरगुजा संभाग
11 अगस्त को बस्तर संभाग