CG में नन्हें हाथी का रेस्क्यू: गड्ढे में फंसे हाथी के बच्चे का ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखिये वीडियो
CG-Rescue of baby elephant: जब हाथी का बच्चा लगातार चिंघाड़ने लगा तब गांव के युवा हिम्मत जुटाकर घरों से बाहर निकले। गड्ढे से हाथी के बच्चे को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया
CG-Rescue of baby elephant: रायगढ़। हाथियों के झुंड की परवाह किए बगैर ग्रामीणों ने पानी से भरे गड्ढे में फंसे हाथी के शावक का रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक बाहर निकाला है।
रायगढ़ के जंगलों में इन दिनों हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है। वन विभाग के आंकड़ों पर भरोसा करें तो रायगढ़ के जंगलों में वर्तमान में 120 से ज्यादा हाथियों का दल विचरण कर रहा है। लैलूंगा रेंज में 41 हाथियों का दल है। हाथियों का यह दल रायगढ़ वन मंडल के दनोट वनांचल के आसपास विचरण करने की जानकारी वन विभाग ने देते हुए वनांचल के ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर रहने और सुरक्षा करने की सलाह व हिदायत दी है।
इस दल में शामिल हाथी का एक बच्चा चिल्कागुड़ा गांव में बने पानी के गहरे गड्ढे में गिर गया। बारिश का पानी गहरे गड्ढे में भरने के कारण यह तालाब जैसा बन गया है। हाथी का बच्चा गड्ढे से बाहर आने लगातार कोशिश कर रहा था, इस बीच वह जोर-जोर से चिंघाड़ भी लगा रहा था। पहले तो ग्रामीणों ने डर के कारण घरों से बाहर नहीं निकले। जब हाथी का बच्चा लगातार चिंघाड़ने लगा तब गांव के युवा हिम्मत जुटाकर घरों से बाहर निकले। गड्ढे से हाथी के बच्चे को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी से भरे गहरे गड्ढे से हाथी के बच्चे को निकालने में सफलता पाई। नीचे देखें वीडियो...
0 दूर खड़ा हाथियों का दल सब-कुछ देखता रहा
ग्रामीण जब गहरे गड्ढे से हाथी के बच्चे को निकालने मशक्कत कर रहे थे तब थोड़ी दूर में हाथियों का दल खड़े होकर सब-कुछ खामोशी के साथ देख रहे थे। जैसे ही बच्चा गहरे गड्ढे से निकलकर उसकी तरफ दौड़ा, हाथियों का दल आगे आकर उसे साथ ले लिया और जंगल की तरफ चले गए।