CG Me Aaj Ka Mausam: सावधान! अगले 3 घंटों में इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जताई बिजली गिरने की भी संभावना, घर से निकलने से पहले चेक करें मौसम का हाल

CG Me Aaj KA Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग (IMD) ने अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर के मौसम का हाल कैसा रहेगा।

Update: 2025-07-25 03:26 GMT

CG Me Aaj KA Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग (IMD) ने अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर के मौसम का हाल कैसा रहेगा। 

अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग (IMD) ने जिन जिलों में अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है, उसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बीजापुर, बलरामपुर, रायगढ़ और सूरजपुर शामिल है। इन जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है। 

24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, उसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, महासमुंद, बीजापुर, सुकमा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, कोरिया और जांजगीर चांपा शामिल है। इन जिलों में भी मौसम विभाग (IMD) की ओर से गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। 

तापमान में लगातार उतार चढ़ाव जारी

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में तापमान की बात करें तो दुर्ग जिला सबसे गर्म रहा है। यहां का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं मौसम के बदलते ही दुर्ग जिले का तापमान भी अचानक से बदल गया और यहां का न्यूनतम तापमान सबसे कम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है, जिसके कारण मौसम भी सुहावना हो गया है। 

बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दाब

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब के कारण यह स्थित पैदा हो रही है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों को भी सावधन और सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है।  

Tags:    

Similar News