CG Me Aaj Ka Mausam: CG के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, IMD ने जारी की चेतावनी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम (CG Ka Mausam) का मिजाज बदला हुआ है। अधिकतर जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से यानी कि बस्तर संभाग में अगले 5 दिन बारिश की संभावना जताई गई है।
Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम (CG Ka Mausam) का मिजाज बदला हुआ है। अधिकतर जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से यानी कि बस्तर संभाग में अगले 5 दिन बारिश की संभावना जताई गई है।
अब तक 437.1 मिलीमीटर औसत बारिश
मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में 1 जून 2025 से अब तक 437.1 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 738.9 और बेमेतरा में सबसे कम 236.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस तरह कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है।
कहां कितना तापमान
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बिलासपुर में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं दुर्ग और राजनांदगांव में सबसे कम 21.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना हो गया है।
8 दिन पहले पहुंचा मानसून
मौसम विभाग (IMD) कि मुताबिक, मानसूम समान्य तौर पर 1 जून तक केलर पहुंचता है, लेकिन इस साल मानसून 8 दिन पहले यानी कि 24 मई को ही केरल पहुंच गया था। वहीं मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है। अगर इस साल ब्रेक नहीं लगता तो मानसून पूरे 145 दिन का हो सकता है, जिसका फायदा भी किसानों को मिल सकता है।
अब तक कहां कितनी बारिश
छत्तीसगढ़ में 1 जून 2025 से अब तक बारिश
- राजधानी रायपुर में 427.2 मिमी बारिश
- दुर्ग में 358.7 मिमी बारिश
- धमतरी में 361.7 मिमी बारिश
- बालोद में 419.7 मिमी बारिश
- बिलासपुर में 462.3 मिमी बारिश
- बलौदाबाजार में 435.2 मिमी बारिश
- गरियाबंद में 355.2 मिमी बारिश
- कबीरधाम में 322.5 मिमी बारिश
- राजनांदगांव में 563.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग (IMD) ने बारिश का अलर्ट तो जारी किया ही है साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।
- खुले आसमान के नीचे न रहें।
- कच्चे मकान या जर्जर भवन से दूर रहें।
- पेड़ों और बिजली के खंबों से दूर रहें।
- खेतों और तालाबों से दूरी बनाकर रखें।