CG Me Aaj Ka Mausam: गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड: कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। इसी के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

Update: 2025-11-04 03:23 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। इसी के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से बारिश हो रही थी, जिसपर अब विराम लग गया है। फिर भी मौसम विभाग (IMD) ने  रायपुर, बिलासपुर,बलरामपुर और दंतेवाड़ा में हल्की बारिश की आशंका जताई है। बारिश के साथ ही तापमान में कमी देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से ठंड बढ़ेगी।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका  

मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ से चक्रवाती तूफान मोंथा का असर पूरी तरग से खत्म हो गया है, लेकिन फिर भी  रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर और दंतेवाड़ा में हल्की बारिश की आशंका बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा रही है पर जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ में ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जाएगी।  

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा छत्तीसगढ़ का मौसम 

वहीं अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो दुर्ग और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। अंबिकापुर में रात का तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है, बल्की मौसम शुष्क जरूर रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में आज का मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे।     

Tags:    

Similar News