CG Me Aaj Ka Mausam: प्रदेशवासी हो जाएं सावधान! अगले 4 दिन अधड़ और गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, IMD ने लोगों को दी ये सलाह

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी बारिश तो कभी उसम से हाल बेहाल हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में अधड़ और गरज चमक के साथ ही बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने लोगों सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

Update: 2025-09-21 03:20 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega:  रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी बारिश तो कभी उसम से हाल बेहाल हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में अधड़ और गरज चमक के साथ ही बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने लोगों सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के जिन 10 जिलों में अधड़ और गरज चमक के साथ ही बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें महासमुंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायपुर और गरियाबंद शामिल है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।     

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में नाम मात्र बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कुछ खास बारिश तो नहीं हुई है, लेकिन गरियाबंद में तेज आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी शाम को मौसम का मिजाज बदल गया और घने बादल के साथ ही कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस से भी राहत मिली।  

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 20 सितंबर तक 1061.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर में सामान्य से 55 प्रतिशत ज्यादा यानी कि 1472.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बेमेतरा में  सामान्य से 51 प्रतिशत कम यानी की 491.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं रायपुर, दुर्ग , राजनांदगांव ,  रायगढ़ और बस्तर में सामान्य बारिश  हुई है। 

आकाशीय बिजली से बचने के उपाय

  • खुले मैदान में न जाएं। 
  • तालाब के पास न जाएं। 
  • पेड़ और खंभों से दूर रहें। 
  • कच्चे मकान से दूर रहे।
Tags:    

Similar News