CG Lizard Food News: सब्जी में गिरी छिपकली, खाना खाते ही बीमार पड़ा पूरा परिवार! 3 बच्चे भी शामिल

CG Lizard Food News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से सब्जी में छिपकली गिर जाने के बाद 4 लोगों में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. चारों लोग एक ही परिवार के हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Update: 2025-08-05 04:50 GMT

CG Lizard Food News

CG Lizard Food News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से सब्जी में छिपकली गिर जाने के बाद 4 लोगों में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. चारों लोग एक ही परिवार के हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 छिपकली वाली सब्जी खाकर 4 लोग बीमार 

घटना बलरामपुर जिले के हरिगवां गांव की है. सोमवार को यहाँ रहने वाले एक परिवार के यहाँ चने की सब्जी बना रही थी. सब्जी बनाते समय उसमे छिपकली गिर गयी थी. लेकिन इस किसी को पता नहीं था. सब्जी में छिपकली गिरने की जानकारी नहीं हो सकी और फिर क्या सभी ने वहीँ खाना खाया. परिवार के चार सदस्यों ने छिपकली वाला खाना खाया.

खाना खाने के बाद धीरे धीरे सभी की तबियत बिगडने लगी. सभी में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे. रात में अचानक सभी लोगों की तबियत काफी बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया. चारों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है 4 लोगों में तीन बच्चे शामिल है. 

बच्चों को खिलाया गया कुत्ते का जूठा खाना  

बता दें, 29 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल में मध्याहन भोजन में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना खिलाने का मामला सामने आया था. 84 बच्चों ने कुत्ते की जूठी सब्जी खायी. जिसके बाद 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया था. 


Tags:    

Similar News