CG Land Scam: पूर्व SDM के खिलाफ FIR का आदेश, कोर्ट ने पूर्व SDM व पटवारी के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज करने का दिया आदेश

CG Land Scam: घरघोड़ा के पूर्व एसडीएम अशोक मार्बल और पटवारी परमेश्वर नेताम के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश निचली अदालत ने थाना प्रभारी को दिया है। पूर्व एसडीएम व पटवारी पर आरोप है कि जिंदल पावर लिमिटेड की जमीन फर्जी तरीके से एक व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दी, जमीन बिक्री के बाद फर्जी तरीके से नामांतरण करा दिया और ऋण पुस्तिका भी बना दी। मामले की सुनवाई के बाद निचली अदालत ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 419, 467, 468, 471 एवं 120 बी का अपराध दर्ज करने का आदेश थाना प्रभारी को दिया है।

Update: 2025-11-26 09:51 GMT

CG Land Scam: रायगढ़। घरघोड़ा के पूर्व एसडीएम अशोक मार्बल और पटवारी परमेश्वर नेताम के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश निचली अदालत ने थाना प्रभारी को दिया है। पूर्व एसडीएम व पटवारी पर आरोप है कि जिंदल पावर लिमिटेड की जमीन फर्जी तरीके से एक व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दी, जमीन बिक्री के बाद फर्जी तरीके से नामांतरण करा दिया और ऋण पुस्तिका भी बना दी। मामले की सुनवाई के बाद निचली अदालत ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 419, 467, 468, 471 एवं 120 बी का अपराध दर्ज करने का आदेश लैलुंगा थाना प्रभारी को दिया है।

तत्कालीन एसडीएम अशोक कुमार मार्बल एवं पटवारी परमेश्वर नेताम ने ग्राम-झींकाबहाल में जिन्दल पावर एण्ड स्टील लिमिटेड की भूमि खसरा नंबर 208 रकबा 0.773 हेक्टेयर के संबंध में राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी और कूटरचना कर इस भूमि का स्वामी बिहारी पटेल को बताते हुए ऋण पुस्तिका क्रमांक P-1318403 तैयार किया एवं खसरा, बी-। में भी बिहारी पटेल को भूमि स्वामी बता दिया। फर्जी दस्तावेज के आधार पर बिहारी पटेल ने 23 जनवरी 2018 को 11 लाख 84 हजार रुपये में उक्त जमीन लैलुंगा के व्यापारी अशोक कुमार अग्रवाल को बेच दिया। जिसकी रजिस्ट्री फर्जी कागजातों के आधार पर कर दी गई। बिक्री के बाद अशोक अग्रवाल के नाम पर फर्जी तरीके से नामांतरण भी कर दिया। नामांतरण के बाद अशोक अग्रवाल के नाम पर ऋण पुस्तिका भी जारी कर दिया ।

नामांतरण के बाद अशोक कुमार अग्रवाल ने 15 सितंबर 2023 को जब जमीन का आनलाइन दस्तावेज निकाला, तब उक्त भूमि वेणुधर वल्द ईश्वर के नाम पर राजस्व दस्तावेजों में दर्ज होना मिला। जब पतासाजी की गई तो यह भी जानकारी मिली कि वर्ष 2017 के खसरा में उक्त जमीन जिन्दल पावर लिमिटेड के नाम पर दर्ज है। विक्रेता बिहारी पटेल के नाम पर यह जमीन कभी दर्ज थी ही नहीं।

पुलिस में शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई, तब अदालत का खटखटाया दरवाजा

फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अशोक कुमार अग्रवाल ने लैलूंगा थाना में तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाने से कार्रवाई ना होने पर एसपी रायगढ़ से शिकायत की। पुलिस ने जब कुछ नहीं किया तब अशोक अग्रवाल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के कोर्ट में मामला पेश किया। पीड़ित अशोक कुमार अग्रवाल की ओर से पैरवी करते हुए अशोक कुमार-आशीष कुमार मिश्रा ने फर्जी रजिस्ट्री और नामांतरण के दस्तावेज पेश किया। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने थाना प्रभारी लैलुंगा को

तत्कालीन एसडीएम अशोक कुमार मार्बल, पटवारी परमेश्वर नेताम, जमीन विक्रेता बिहारी पटेल और गवाह सुरेन्द्र गुप्ता के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 419, 467, 468, 471, 120 बी का अपराध दर्ज कर विवेचना करने एवं अभियोग पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है।

बजरमुड़ा जमीन घोटाला में पूर्व एसडीएम मार्बल का नाम

पावर प्लांट के लिए रायगढ़ जिले के बजरमुड़ा और आसपास के गांव की जमीन अधिग्रहित की गई है। भू अधिग्रहण और भूअर्जन के दौरान करोड़ों का घोटाला किया गया है। इस घोटाले में तत्कालीन एसडीएम अशोक मार्बल की संलिप्तता सामने आई है। एसीबी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर रायगढ़ के तत्कालीन कलेक्टर ने भूअर्जन घोटाले में संलिप्तता सामने आने के बाद तत्कालीन एसडीएम अशोक मार्बल के खिलाफ अपराध दर्ज कराने का आदेश घरघोड़ा के एसडीएम को दिया है।

Tags:    

Similar News