CG Korea News: न्यूड वीडियो, 32 लाख की वसूली, अश्लील वीडियो काॅल करते, फिर पुलिस की धमकी देकर लेते थे रूपये...
CG Korea News: वीडियो काॅल पर न्यूड वीडियो दिखाकर वसूली करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 32 लाख की वसूली की थी।
CG Korea News: कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की पुलिस को सेक्सटाॅर्शन गैंग में शामिल दो आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दोनों आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा है। आरोपियों के द्वारा लोगों को न्यूड काॅल कर उन्हें फंसाकर उनसे रूपये की वसूली करते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके गैंग से जुडें अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानिए घटना
थाना बैकुंठपुर में अश्लील वीडियो वायरल करने का धमकी देकर आरोपियों द्वारा अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से 32 लाख रुपए की वसूली की गई थी।
दरअसल, पीड़ित विजेंद्र कुमार यादव निवासी जूना पारा बैकुंठपुर के द्वारा थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 मई 2023 को इसके मोबाइल नंबर पर रात करीब 8 बजे किसी अज्ञात आरोपी द्वारा वीडियो कॉल किया गया था, फोन उठाने ही स्क्रीन पर एक युवती अश्लील हरकत करते दिखी। पीड़ित ने अपना मोबाइल बंद कर दिया, जिसके बाद किसी लड़की ने पीड़ित के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर गंदी-गंदी फोटो भेजी और 50 हजार रुपए की मांग करने लगी।
32 लाख की वसूली
रुपए नहीं देने पर स्क्रीनशॉट वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। पीड़ित ने डर कर अलग-अलग बैंक खाते के माध्यम से 32 लाख रुपए दिए। रिपोर्ट पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 168/ 23 धारा 388, 420 ,120 b IPC एवं 66 घ IT act का अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था, विवेचना दौरान एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित किया गया।
राजस्थान से दोनों आरोपी गिरफ्तार
बैंक खाता व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी मकसूद उर्फ मक्कू पिता आजाद उम्र 28 वर्ष निवासी पेमा खेड़ा थाना पुन्हाना मेवात हरियाणा, प्रदीप पिता जगराम चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी तातरपुर मेवात हरियाणा को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को 15 दिसंबर को न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन लकड़ा साइबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान प्रधान आरक्षक दीपक पांडे एवं साइबर आरक्षक अमरेशा नंद, आरक्षक दिनेश का योगदान था।