CG News: शराबी कांस्टेबल बर्खास्त: शराब के नशे में बदसुलूकी करने वाले आरक्षक को एसपी ने किया बर्खास्त

CG News: शराब के नशे में कर्मचारियों व आम लोगों से बदसुलूकी करने वाले आरक्षक को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है।

Update: 2026-01-31 06:56 GMT

Rojgar Sahayak Barkhast

CG News: कवर्धा। शराब के नशे में कर्मचारियों व आम लोगों से बदसुलूकी करने वाले आरक्षक को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है। कांस्टेबल पर आरोप है, वर्दी पहनकर शराब के नशे में राहगीरों, आम नागरिक व शो रूम के कर्मचारियों के साथ बदसुलूकी की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।

आरक्षक अभिषेक लकड़ा को शराब पीकर लोगों से बदसुलूकी करने और अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। आरक्षक पर आरोप है कि 30 अप्रैल 2025 को वर्दी पहने, शराब के नशे में धुत होकर सरस्वती शो-रूम कवर्धा गया था। शो रूम

के कर्मचारियों, राहगीरों व आम नागरिकों के साथ अशिष्ट और अमर्यादित व्यवहार किया। आरक्षक की दबंगाई की शिकायत शोरूम के संचालक ने पुलिस थाने में की थी। कवर्धा जिला अस्पताल में आरक्षक का मुलाहिजा कराया गया था। जांच पड़ताल में चिकित्सक ने अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि की थी। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी कवर्धा ने मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में आरक्षक के नशे के दौरान गैर जिम्मेदाराना हरकत करने की पुष्टि की गई। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि समझाइश के बाद भी आरक्षक ने अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं किया। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने बर्खास्तगी आदेश जारी कर दिया हैद्ध

सजाओं का चला दौर

विभागीय जांच में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि आरक्षक लकड़ा अपनी नौकरी के दौरान बार-बार शराब का सेवन करते रहा है। बिना जानकारी सेवा से नदारद रहने और अनुशासनहीनता के आरापे में उसे सात बार निंदा की सजा और दो बार इंक्रीमेंट रोकने का दंड भी दिया गया था। विभागीय सजा के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं आ पाया।

लकड़ा चौथे कांस्टेबल जिस पर हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई

शराब पीकर ड्यूटी करना, समझाइश के बाद भी अनुशासनहीनता के मामले में नौकरी से बर्खास्त होने वाले लकड़ा चौथे कांस्टेबल है। इसके पहले तीन कांस्टेबलों को इसी तरह के आरोप में सेवा से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आरक्षक अनिल मिरज, आदित्य तिवारी और चालक राजेश उपाध्याय को इसी तरह के आरोप मेंसेवा से बर्खास्त किया गया था।

Tags:    

Similar News