CG Job News; जांजगीर चांपा के युवाओं को मिलेगा जॉब: 15 फरवरी को होगा प्लेसमेंट कैम्प, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन...

CG Job News; शिविर में टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंश चांपा एवं एल एण्ड टी फाईनेन्स रायपुर द्वारा लीडर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, इंश्योरेश एडवाईजर, फ्रंटलाईन आफिसर, फ्रंटलाईन कलेक्शन आफिसर के पदों पर भर्ती की जायेगी।

Update: 2024-02-14 12:46 GMT
CG Job News; जांजगीर चांपा के युवाओं को मिलेगा जॉब: 15 फरवरी को होगा प्लेसमेंट कैम्प, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन...

JOB

  • whatsapp icon

 CG Job News जांजगीर-चांपा। जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा 15 फरवरी दिन गुरूवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से रोजगार कार्यालय, जांजगीर चांपा में किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंश चांपा एवं एल एण्ड टी फाईनेन्स रायपुर द्वारा लीडर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, इंश्योरेश एडवाईजर, फ्रंटलाईन आफिसर, फ्रंटलाईन कलेक्शन आफिसर के पदों पर भर्ती की जायेगी।

लीडर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, फ्रंटलाईन आफिसर, पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक, इंश्योरेश एडवाईजर के लिए 10वीं अथवा 12वीं, फ्रंटलाईन कलेक्शन आफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उक्त पदों के लिए मानदेय 10000 से 25000 निर्धारित है।

इच्छुक युवा उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होना चाहते है वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित हो सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।  

Tags:    

Similar News