CG जाॅब अलर्ट, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 800 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी... जानिए कब होगा प्लेसमेंट

CG Job Alert: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के कई जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Update: 2025-11-14 07:41 GMT

CG Job Alert: रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्लेसमेंट कैंप लगने वाला है। प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

राजनांदगांव में प्लेसमेंट

राजनांदगांव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 19 नवम्बर 2025 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एबी इंडिया सर्विस आदित्यपुर सेराईकेला खरसानवा झारखंड द्वारा कटिंग व बोल्ट फिक्सिंग मशीन ऑपरेटर के 10, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 20, कम्यूटर ऑपरेटर के 20, टेलीकॉलर के 10, ट्रेनी ऑपरेटर के 15, मोबलाईजर के 10, फिल्ड एक्सीक्यूटिव के 10, प्रोजेक्टर ट्रेनी के 3, रनिंग स्कॉट स्टाफ के 20, पंचायत कोॅडिनेटर के 15, रिंगर गैस कटर वेल्डर फिटर के 10, एचआर रिक्रूटर के 2, एसी कोच अटेण्डर के 10, एरिया फिल्ड सुपरवाईजर के 5, हेल्पर के 30, डेलीवर पार्टनर के 20 पद एवं इंफोटेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड प्रोफेशर कॉलोनी रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव के 20, टीम मैनेजर के 3, ग्राम पंचायत पीए के 20 तथा सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 10, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 5, लेबर के 20, अन्य 11 पद के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है। 

कांकेर 539 पदों पर होगी भर्ती

कांकेर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 नवम्बर को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 539 रिक्तियों के आधार पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 500 पद, ट्रेनी केन्द्र मैनेजर के 30 पद और टीचर/शिक्षक के 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

आवेदक ई-रोजगार के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/ पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी। 

अग्निवीर भर्ती रैली

जाट रेजिमेन्टल सेन्टर बरेली में अग्निवीर सैनिकों के विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु भर्ती रैली का आयोजन 08 से 16 दिसम्बर के बीच बरेली में किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, लिपिक एवं ट्रेड्समैन के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त भर्ती रैली में केवल भूतपूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों के पुत्र तथा सगे भाई ही पात्र होंगे।

इस संबंध में बताया गया कि यह भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्रों तथा सगे भाईयों के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त इसमें अन्य रेजिमेन्टों के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिए बच्चों सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय, पुराना कचहरी परिसर कांकेर में सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News