CG Janjgir news: आरक्षक निलंबित: घरेलू हिंसा और दूसरी शादी की शिकायत पर एसपी ने आरक्षक को किया निलंबित

CG Janjgir news: घरेलू हिंसा और पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर दूसरी शादी करने की शिकायत पर एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Update: 2025-12-26 11:14 GMT

CG Teacher Suspend

CG Janjgir news: जांजगीर। जांजगीर-चांपा में आरक्षक को निलंबित किया गया है। आरक्षक के खिलाफ उसकी पत्नी ने घरेलू हिंसा करने और तलाक लिए बगैर दूसरी शादी करने की शिकायत की थी। शिकायत को संज्ञान में लेकर आरक्षक पर कार्रवाई की गई है।

आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे वर्तमान में रक्षित केंद्र जांजगीर में तैनात हैं। उनकी पत्नी द्वारा दर्ज शिकायत में घरेलू हिंसा और वैवाहिक दायित्वों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निलंबन आदेश जारी कर दिया और प्रकरण की जांच महिला डीएसपी को सौंप दी है।

एसपी विजय पांडे ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे निलंबित रहेगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसपी के इस कड़े रुख से विभाग में सनसनी फैल गई है।

Tags:    

Similar News