CG Janjgir News: तीन आरक्षक निलंबित: अभिरक्षा से फरार हुआ रेप का आरोपी, तीन आरक्षक लापरवाही बरतने पर निलंबित

CG Janjgir News: बलात्कार का आरोपी अभिरक्षा से फरार हो गया। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर तीन आरक्षकों को एसपी ने निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-11-17 08:56 GMT

CG Teacher Suspend

CG Janjgir News: जांजगीर। अभिरक्षा से रेप के आरोपी के फरार होने के मामले में तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों आरक्षकों को। लापरवाही बरतने के चलते एसपी विजय पांडे ने निलंबित किया है। तीनों निलंबित आरक्षकों को रक्षित केंद्र में अटैच किया गया है।

थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 564/2023 धारा 376,511,323,506 354( क)(ख) भादवि एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अकलतरा के प्रकरण क्रमांक 44/24 के स्थायी वारंटी महावीर कंवर पिता बलराम कंवर उम्र 40 वर्ष निवासी कटनई को एवं दो अन्य वारंटियों को थाना अकलतरा के शासकीय वाहन से न्यायालय अकलतरा पेश करने हेतु आरक्षक क्रमांक 309 राजेंद्र कहरा, आरक्षक क्रमांक 425,उमेश यादव और आरक्षक क्रमांक 973 कमल बहादुर क्षत्रिय को अभिरक्षा में कल 16 नवंबर को रवाना किया गया था। उनकी अभिरक्षा से स्थाई वारंटी को फरार महावीर कंवर फरार हो गया।

महावीर कंवर की सुरक्षा के प्रति सजग न रहकर वारंटी को फरार होने का अवसर प्रदान कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाहीपूर्वक कृत्य करने के फलस्वरूप तीनों आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र संबद्ध कर दिया गया है।

देखें आदेश 





 


Tags:    

Similar News