CG Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन में देरी... 45 ठेकेदारों को नोटिस, कलेक्टर ने 5 दिन में कार्य नहीं पूर्ण होने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

CG Jal Jeevan Mission: छत्तीसगढ़ में योजना जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतना 45 ठेकेदारों को भारी पड़ गया. कलेक्टर ने उन्हें नोटिस भेजा है. साथ ही 15 दिन में काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है. वार्ना उन्हें टेंडर रद्द कर दिए जायेंगे.

Update: 2025-08-06 06:13 GMT

CG News


CG Jal Jeevan Mission: रायपुर: छत्तीसगढ़ में योजना जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतना 45 ठेकेदारों को भारी पड़ गया. कलेक्टर ने उन्हें नोटिस भेजा है. साथ ही 15 दिन में काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है. वार्ना उन्हें टेंडर रद्द कर दिए जायेंगे. 

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों में अनावश्यक विलंब किए जाने पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर उन्हें 15 दिवस के भीतर शेष कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है. निर्धारित समय-सीमा कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के कार्य अनुबंध को निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई है. 

गौरतलब है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखण्ड मरवाही के ग्राम चंगेरी (तलवाटोला), परासी (मौहारीटोला, हर्राटोला), कुम्हारी (बनियाडांड), मरवाही (मरवाहीटोला, गिरीयानटोला), लोहारी (राजारानीटोला, चलचलीटोला), सेमरदर्री (धौराठी, बिलाईडांड 1-2), मडवाही (दुवारीटोला) तथा दानीकुंडी (पतेराटोला) में रेट्रोफिटिंग ग्राम योजनाओं के अंतर्गत 63 से 75 मिमी व्यास की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने, घरेलू नल कनेक्शन तथा संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यादेश जारी करते हुए 6 माह की समयावधि प्रदान की गई थी, जो कि 21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद संबंधित ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है.

कलेक्टर मंडावी ने कहा है कि जल जीवन मिशन, शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय करना है. कार्यों में अनावश्यक देरी से ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार की चेतावनी के बावजूद भी कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आने की स्थिति को देखते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को 15 दिवस के भीतर सभी शेष कार्यों को पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं. निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त कर नियामानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. 

Tags:    

Similar News