CG IFS Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, IFS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखिए किस अफसर को कहां मिली जिम्मेदारी
CG IFS Transfer News: मंगलवार को वन विभाग के अफसरों का तबादला (Chhattisgarh IFS Transfer) हुआ है. दो आईएफएस अधिकारियो की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.
CG IFS Transfer News
Chhattisgarh IFS Transfer: रायपुर: छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन ने वन्य महकमें में प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को वन विभाग के अफसरों का तबादला (Chhattisgarh IFS Transfer) हुआ है. दो आईएफएस अधिकारियो की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.
तबादले को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, भारतीय वन सेवा के अफसर प्रेम कुमार (IFS Prem Kumar) और संजीता गुप्ता (IFS Sanjita Gupta) का तबादला हुआ है.
1994 बैच के प्रेम कुमार जो मुख्य वन संरक्षक (ईको टूरिज्म तथा वन्यप्राणी प्रबंधन एवं योजना) छ.ग., अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पद पर तैनात है. उन्हें आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, नवा रायपुर अटल नगर के पद पर पदस्थ किया गया है.
1997 बैच की अफसर संजीता गुप्ता को पर्यन्त कार्यकारी संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ, नवा रायपुर अटल नगर के पद पर पदस्थ किया गया है. वर्तमान में वो अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वित्त/बजट), छ.ग., अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
देखिये लिस्ट