CG High Court Bar Council News: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में विवाद को देखते हुए स्थगन, कार्यभार संचालन हेतु तीन प्रशासक नियुक्त
CG High Court Bar Council News: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ चुनाव में मतदाता सूची के विवाद को देखते हुए चुनाव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यों का संचालन करने के लिए तीन सीनियर अधिवक्ताओं को प्रशासक नियुक्त किया गया है। उन्हें मतदाता सूची विवाद का निराकरण कर चुनाव कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए गए हैं।
CG High Court Bar Council News: बिलासपुर । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में हो रहे विवाद की स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल की विशेष समिति द्वारा उपचुनाव पर स्थगन दे दिया गया है। आगामी चुनाव होने तक बार एसोसिएशन के कार्यों के संचालन और चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से करवाने हेतु तीन सीनियर अधिवक्ताओं को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु प्रारंभिक मतदाता सूची जारी की गई थी,परंतु दावा आपत्ति प्राप्त होने के उपरांत निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन विधिवत रूप से नहीं किया जा सका। इसके बिना चुनाव संपन्न हो गए। विवाद को देखते हुए परिषद की कल 11 नवंबर को बैठक बुलाई गई थी। जिसमें परिषद के सचिव ने चुनाव के संबंध में परिषद को प्राप्त पत्रों से विशेष समिति को अवगत करवाया गया। इसमें यह भी बताया गया कि पूर्व निर्धारित अधिवक्ता संघ का कार्यकाल 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गया जिसके फलस्वरुप छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ बिलासपुर के व्यवस्था संचालन के संदर्भ में शून्य स्थिति निर्मित हो गई है। और तत्काल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के व्यवस्था संचालन हेतु प्रशासक समिति का गठन किया जाना अनिवार्य हो गया है।
इसलिए उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के सुचारू रूप से व्यवस्था संचालन हेतु तीन सदस्यीय प्रशासक समिति का गठन किया गया है। इसमें तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं एचबी अग्रवाल,राजकुमार अवस्थी,राजेश कुमार केशरवानी को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
यह प्रशासक समिति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के निर्वाचन तक छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ का सुचारू रूप से व्यवस्था संचालन करेगी। तथा तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ का कार्यभार उपरोक्त समिति को सौंपने का निर्णय परिषद समिति ने लिया है।
इसके अलावा यह भी प्रस्ताव किया गया है कि निर्वाचन कार्यक्रम के बाधित हो जाने और अंतिम मतदाता सूची के संबंध में विवाद हो जाने के कारण छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के निर्वाचन को स्थगित किया जाता है और प्रशासक समिति को जल्द से जल्द मतदाता सूची के विवाद को निराकृत कर पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्यक्रम तय कर परिषद को सूचित करने को कहा गया है।
उपरोक्त प्रशासक समिति के कार्यों में बाधा डालने वाले दोषी व्यक्ति के विरुद्ध मान्यता नियम 2009 की धारा 25 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।