CG Good Govenence: मंत्रालय अब पेपरलेस! चीफ सिकरेट्री ने अफसरों को पत्र लिख ई-ऑॅफिस किया कंप्लसरी, पढ़िये उन्होंने क्या लिखा है...
CG Good Govenence: गुड गवर्नेंस की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय में अब ई-आफिस अनिवार्य कर दिया गया है। अब ई-ऑफिस के जरिये ही नोटशीट के साथ सारे पत्राचार किए जाएंगे।

CG Good Govenence: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्रालय और विभागाध्यक्ष ऑफिस के बीच अब कोई भी नोटशीट या पत्राचार हार्ड कॉपी में नहीं होगा। मंत्रालय को पूरी तरह पेपरलेस कर दिया गया है। 1 जनवरी 2025 को मंत्रालय में शीर्ष अधिकारियों की अहम बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ई-आफिस का काम प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि गुड गवर्नेंस के लिए सिस्टम को पेपरलेस करना जरूरी है।
चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने विभागीय सचिवों, कमिश्नरों और कलेक्टरों को पत्र लिख कहा है कि ई-आफिस के जरिये ही अब सारा काम किया जाए। पढ़िये उन्होंने पत्र में क्या लिखा है...
