CG Fake Doctors News: डॉक्टरों की लापरवाही ने ली जान! काट दी मलद्वार की नस, खून से लथपथ मरीज ने तड़प - तड़पकर तोड़ा दम

CG Fake Doctors News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पाइल्स के इलाज दौरान डॉक्टर ने मलद्वार की नस काट दी. जिससे शख्स की मौत हो गई

Update: 2025-08-26 11:42 GMT

CG Fake Doctors News

CG Fake Doctors News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पाइल्स के इलाज दौरान डॉक्टर ने मलद्वार की नस काट दी. जिससे शख्स की मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.

मामला गरियाबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्रा का है. मृतक की पहचान पेंड्रा ग्राम निवासी पुरुषोत्तम ध्रुव (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. पुरुषोत्तम ध्रुव को बवासीर था. वह काफी समय से बवासीर से परेशान था. वह बाहर असपताक जाकर इलाज नहीं करना चाहता था. इसलिए इलाज के लिए उसने ओडिसा सीमा में रहने वाले झोला छाप डॉक्टरों बबलू तांडी और संजू राजपूत से संपर्क किया था. पंपलेट के जरिए डॉक्टर बबलू तांडी और संजू राजपूत से उनकी मुलाक़ात हुई थी.

दोनों झोला छाप डॉक्टरों ने बवासीर के इलाज के लिए 30 हजार रुपए की मांग की. 20 हजार उन्होंने एडवांस में लिया. 20 अगस्त से पुरुषोत्तम ध्रुव का इलाज शुरू हुआ था. डॉक्टर इलाज के पुरुषोत्तम के घर पहुंचे. उन्होंने तीन दिन तक पुरुषोत्तम ध्रुव का इलाज किया. इलाज के दौरान उन्होंने सभी को कमरे से बाहर निकाल दिया. 23 अगस्त को जब डॉक्टर जब बवासीर का ऑपरेशन कर रहे थे तभी मलद्वार का नस कट गया.

मलद्वार का नस कटने से खून बहने लगा. वो डर गए और 10 हजार रुपए की मांग करते हुए भाग निकले. साथ ही उन्होंने सभी कमरे में जाने से मना किया. मृतक की बड़ी बेटी को हुआ. जब वो कमरे में गयी तो पुरुषोत्तम लहूलुहान तड़प रहा था. उसे तत्काल गरियाबंद सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

इस घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश है. उन्होने कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग की है. मामले में एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


Tags:    

Similar News