CG Exam News: प्राचार्य पर गिरेगी गाजः छात्र अनुपस्थित रहे तो नपेंगे प्रिंसिपल, डीपीआई ने प्री बोर्ड को लेकर जारी किया निर्देश...
CG Exam News: लोक शिक्षण संचालनालय ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है। डीपीआई के मुताबिक बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा कराना अनिवार्य होगा...
CG Exam News: रायपुर। राज्य में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उदेश्य से लोक शिक्षण संचालनालय ने कड़ा निर्देश जारी किया है। डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश जारी किये हैं। इस दौरान स्कूल में छात्रों की उपस्थिति शतप्रतिशत अनिवार्य रहेगी।
जारी निर्देश के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में 10वीं-12वीं प्री बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दिशा निर्देश निम्नानुसार दिये जाते हैं
1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों को भी छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित ब्लूप्रिंट के अनुसार तैयार किया जाये।
2. जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं प्रीबोर्ड में 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत शतप्रतिशत विद्यार्थी शामिल हों। अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समयसारिणी जिला शिक्षा अधिकारी जारी करेंगे। इस हेतु प्राचार्यों को दिशा निर्देश प्रसारित करें। जिन विद्यालयों की परीक्षा में विद्यार्थी अनुपस्थित रहते हैं उन विद्यालयों के प्राचार्यों की जिम्मेदारी तय की जाये।
3. अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं प्रीबोर्ड परीक्षा का परिणाम परीक्षा समाप्ति के दो दिवस के भीतर घोषित किया जाये। परीक्षा परिणाम गूगलशीट में जिला स्तर पर संधारित कर इसकी समीक्षा की जाये। प्राचार्य परीक्षा परिणाम की समीक्षा विषयविशेषज्ञों के साथ करेंगे।
नीचे पढे़ं डीपीआई द्वारा जारी निर्देश...