CG Employee News: कर्मचारियों, अधिकारियों की ऑनलाइन हाजिरी का जिलेवार आदेश शुरू, उसी आधार पर निकलेगा वेतन
CG Employee News: कर्मचारियों-अधिकारियों की ऑनलाइन हाजिरी का जिलेवार आदेश शुरू कर दिया गया है। अब इसी आधार पर वेतन भी निकलेगा।
CG Employee News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों-अधिकारियों की ऑनलाइन हाजिरी का जिलेवार आदेश जारी होना शुरू हो गया है। इसी क्रम में अंबिकापुर जिला कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। नीचे देखें आदेश में क्या कुछ लिखा हैं...
''1-01 जनवरी 2026 से जिले के समस्त विभागों / कार्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारी /कर्मचारी की उपस्थिति आधार बेस से किया जाना अनिवार्य होगा। आधार बेस उपस्थिति के आधार पर ही अधिकारी/कर्मचारी का वेतन आहरण किया जावेगा।
2-आधार बेस उपस्थिति सभी अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से 01 जनवरी 2026 के पूर्व पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। आधार बेस पंजीयन करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही हो तो जिले के एन.आई.सी. में संपर्क स्थापित करे पंजीयन कार्य को पूर्ण करा लेवें।
2-समस्त अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित कार्यालयीन समय (10.00 बजे प्रातः से 5.30 बजे शाम तक) पर अपने कार्यालय/शाखा/शीट पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगें। यदि कोई अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता है और आमजनों के द्वारा फोटो खींचकर इस कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
3-यदि अधिकारी/कर्मचारी शासकीय कार्य से दौरे पर या अन्य कार्यालय जाते हैं तो उसकी सूचना दर्ज करने के लिए कार्यालय में पंजी संधारित किया जावे, जिसमें संबंधित अधिकारी/कर्मचारी दौरे पर जाने या अन्य कार्यालय में जाने का विवरण सहित कारण दर्ज करेंगे।'' नीचे देखिए आदेश...