CG Elephant Attack: CG में गजराज का आतंक जारी! हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, मवेशी को लेने गया था जंगल

CG Elephant Attack:

Update: 2025-12-25 10:42 GMT

CG Elephant Attack

CG Elephant Attack: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में हाथियों का आतंक जारी है. आयेदिन हाथियों के हमले में ग्रामीणों की मौत की घटनाएं सामने आती रहती है. इसी बीच रायगढ़ जिला से हाथी के हमले की खबर सामने आ (Raigarh Elephant Attack) रही है. यहाँ जंगल की ओर गए ग्रामीण को मार डाला.  

हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत 

मामला जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज का है. बुधवार की शाम मवेशी लेने के लिए जंगल की ओर गये ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक की पहचान, ग्राम लोटान का रहने वाले लोकनाथ यादव 55 साल के रूप हुई है. 

जंगल की तरफ गया हुआ था ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक, मृतक ले लोकनाथ यादव बुधवार की शाम को मवेशी लेने के लिए जंगल की तरफ गया हुआ था. वह लोटान बकालो क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 662 RF पहुंचा था. तभी इसी बीच एक हाथी वहां आ गया. वो संभाल पाता इससे पहले हाथी ने उस पर हमला कर दिया. 

इस घटना में हाथी की मौके पर मौत हो गयी. देर रात इसके बारे में ग्रामीणों को पता चला. जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू की. साथ ही वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार की तत्कालिक सहायता राशि दी.

 हाथी होने की कराई गयी थी मुनादी

बताया जा रहा है, हाथी के आने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गाँव में मुनादी कराई गई थी. लोगों से कहा गया था. जंगल की तरफ अकेले न जाए. इसके बाद भी ग्रामीण जंगल की तरफ गए और यह घटना हुई. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. 

Tags:    

Similar News