CG Durg news: ऑपरेशन विश्वास: नशीली दवाओं के साथ आठ युवक गिरफ्तार, ढाई हजार कैप्सूल बरामद
CG Durg news: दुर्ग पुलिस ने नशीली दावों के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर ढाई हजार नग कैप्सूल बरामद किया है।
CG Durg news: दुर्ग। ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस की टीम ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खुर्सीपार और पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो हजार 415 नशीली कैप्सूल, छह मोबाइल, एक बाइक, एक एक्टिवा और नगदी रकम जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड क्षेत्र में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां छह युवक ग्राहकों को नशे की कैप्सूल बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो हजार 44 नग नशीली कैप्सूल, एक हजार 300 रुपए नगद, छह मोबाइल, एक बिना नंबर की बाइक और रिस्ट वाच जब्त की गई।
पुलिस की टीम ने दूसरी कार्रवाई पद्मनाभपुर क्षेत्र में की। पुलिस को सूचना मिली थी कि मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास नशीली दवा की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम फैजान अहमद और साहिल कुमार यादव बताया। तलाशी में दोनों के पास से 371 नग नशीला कैप्सूल मिला। युवकों के पास से बिक्री रकम एक हजार 110 रुपए, एक एक्टिवा और दो मोबाइल फोन मिले। पुलिस ने युवकों को थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही युवकों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओें में कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- रजनीश पांडे (32) निवासी बालाजी नगर, खुर्सीपार
- विपिन जेम्स (22) निवासी राजीव नगर, खुर्सीपार
- श्याम कन्हैया विश्वकर्मा (22) निवासी गौतम नगर, खुर्सीपार
- रणजीत राम (29) निवासी बालाजी नगर, खुर्सीपार
- अभिजीत साहू (22) निवासी राजीव नगर, खुर्सीपार
- अरबाज खान निवासी प्रगति नगर, छावनी
- फैजान अहमद (29) निवासी केलाबाड़ी, थाना पद्मनाभपुर, दुर्ग
- साहिल कुमार यादव (18) निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग