CG DSP Posting: डीजीपी ने पदोन्नत 21 डीएसपी की पोस्टिंग लिस्ट की जारी, देखें कहा किया गया तैनात...

CG DSP Posting: डीजीपी ने पदोन्नत 21 डीएसपी की पहली पोस्टिंग आदेश जारी की है। पदोन्नत डीएसपी की पहली पोस्टिंग नक्सल क्षेत्रों में की गई है।

Update: 2025-06-11 13:38 GMT

CG DSP Posting: रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने पदोन्नत 21 डीएसपी को महीने भर के लिए ड्यूटी आदेश कर दिया है। जाहिर है, यह प्रोबेशन टाईप पोस्टिंग होगी। एक महीने के लिए यह पोस्टिंग की गई है। इसीलिए इसे डीजीपी द्वारा जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि एक महीने की ड्यूटी लगाई जाती है।

एक महीने के उपरांत फिर गृह विभाग से सभी की नई पोस्टिंग दी जाएगी। राज्य पुलिस सेवा की पोस्टिंग गृह विभाग से जारी होता है। उसकी फाइल मुख्यमंत्री से अनुमोदित होती है। देखें नीचे लिस्ट...



 


Tags:    

Similar News