CG Dhan Kharidi News: 15 नवंबर से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कोचियों पर सतर्क मोबाइल एप से निगरानी, मार्कफेड की तैयारियां जोरो पर
CG Dhan Kharidi News: प्रदेश में 15 नवंबर से पंजीकृत किसानों से समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू की जाएगी। इसके लिए मार्कफेड की तैयारियां अंतिम चरण पर है। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से धान खरीदी के अलावा खरीदी तथा परिवहन की पूरी व्यवस्था की गई है। बिचौलियों को रोकने भी कार्ययोजना बनाई गई है। पूरी खरीदी की निगरानी सतर्क मोबाइल एप के माध्यम से होगी।
CG Dhan Kharidi News: रायपुर। आने वाले 15 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी का आगाज होने वाला है इसके लिए मार्कफेड ने अपनी कमर कस ली है। मार्कफेड की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारी लगे हुए है। मार्केट की प्रबंध संचालक किरण कौशल ने पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा अवैध धान खरीदी–बिक्री पर भी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है। इसके लिए मार्कफेड की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। धान खरीदी के लिए सभी समितियों में आवश्यक सामग्रियों और साधनों की आपूर्ति मार्कफेड सुनिश्चित कर रहा है। सभी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए किसानों का पंजीयन, बारदाना व्यवस्था,पीडीएस बारदानों का एकत्रीकरण, मिलर्स के पास उपलब्ध पुराने बारदानों का सत्यापन, कांटा– बांट का सत्यापन, एफएक्यू के मापदंड अनुसार धान की खरीदी,उपार्जन केंद्रों में धान के उप किस्मों पर पृथक स्टैकिंग कराना, पुराने धान की पहचान एवं उपयोग को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
यह तैयारियां भी की गई सुनिश्चित
इन तैयारियों के अलावा मार्कफेड एमडी किरण कौशल ने संवेदनशील और अति संवेदनशील खरीदी केंद्रों का चिन्हांकन, संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों में धान उपार्जन की समीक्षा, समर्थन मूल्य में धान खरीदी की मॉनिटरिंग, कस्टम मिलर्स के कार्य की सतत निगरानी, कोचियों और बिचौलियों के द्वारा धान बिक्री पर रोक लगाया जाने के निर्देश जारी किए है। इसके अलावा धान खरीदी के व्यापक प्रचार– प्रसार के निर्देश भी एमडी किरण कौशल ने दिए है।
इलेक्ट्रॉनिक तराजू से होगी धान खरीदी
धान खरीदी के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू से ही धान खरीदी किए जाने के निर्देश दिए गए है। सभी केंद्रों में कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस इंटरनेट सुविधा, बायोमेट्रिक मॉइश्चर मीटर की सुविधा, किसानों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था, बिजली एवं परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से भंडारण को भी डबल डेनेज के लिए निर्देश का पालन करने के निर्देश एमडी ने दिए।
सतर्क मोबाइल एप से होगी निगरानी
इस बार धान खरीदी की सम्पूर्ण निगरानी सतर्क मोबाइल के माध्यम से की जाएगी। इसमें धान खरीदी केंद्रों से धान लोड होकर जाने वाली गाड़ियों की लोडिंग के पहले और लोडिंग के बाद की फोटो सतर्क एप में अपलोड की जाएगी। साथ ही वाहन की राइस मिल तक जाने की रूटवार जीपीएस के माध्यम से ट्रैकिंग की जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्या का सतर्क एप के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी कर त्वरित निराकरण भी किया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी अधिकारी– कर्मचारियों को सतर्क एप्लिकेशन उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया है। साथ ही उसके उपयोग के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है।