CG CRPF Jawan Suicide News: गरियाबंद में सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की आत्महत्या, AK-47 से खुद को मारी गोली
CG CRPF Jawan Suicide News: छत्तीसगढ़ से गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अपनी आत्महत्या कर ली. अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार (Gariaband CRPF Jawan Suicide News) ली.
CG CRPF Jawan Suicide News
CG CRPF Jawan Suicide News: छत्तीसगढ़ से गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अपनी आत्महत्या कर ली. अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार (Gariaband CRPF Jawan Suicide News) ली. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना से सीआरपीएफ कैंप में सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया है.
मामला जिले से सटे ओडिशा सीमा के अंतर्गत सोनाबेड़ा (Sonabeda) के आश्रित गांव ढेकूनपानी (Dhekunpani) स्थित सीआरपीएफ कैंप का है. शुक्रवार को सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
मृतक सीआरपीएफ जवान की पहचान गोपीनाथ सबर (Gopinath Sabar) के रूप में हुई है. जवान गोपीनाथ सबर ओडिशा के खरियार क्षेत्र के खरधरा गांव का रहने वाला था. शुक्रवार को गोपीनाथ सब ड्यूटी पर तैनात थे तभी अपने सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज आते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान पहुंचे तो देखा उसकी मौत हो चुकी थी.
इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही ओडिशा के कोमना पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जवान ने किस वजह से आत्महत्या की है. अभी इसका पता नहीं चल सका है. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका पता चल जाएगा.