CG Crime News: पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की मौत, पिता ने 2 साल के बेटे की ली जान, जमीन पर पटक-पटककर मार डाला
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. एक पिता जहाँ अपने बच्चे के लिए जान तक दे देता है. लेकिन यहाँ एक कलयुगी पिता ने अपने ही बच्चे की जान (Surguja Crime News) ले ली. पत्नी से हुए विवाद के पिता ने अपने दो साल के मासूम को पटककर मौत के घाट उतार दिया.
Surguja Crime News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. एक पिता जहाँ अपने बच्चे के लिए जान तक दे देता है. लेकिन यहाँ एक कलयुगी पिता ने अपने ही बच्चे की जान (Surguja Crime News) ले ली. पत्नी से हुए विवाद के पिता ने अपने दो साल के मासूम को पटककर मौत के घाट उतार दिया.
पिता ने ली बेटे की जान
पूरा मामला अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी का है. आरोपी पिता की पहचान करजी गांव के रहने वाले जुगलाल सिंह (26) के रूप में हुई है. आरोपी पिता ने पत्नी से हुए विवाद के बाद नशे में अपने दो साल के बेटे हर्षित पहले पहले बेरहमी से पीटा और फिर उसे जमीन पर पटक पटक कर उसकी जान लेली.
एक साल पहले छोड़ गई थी पत्नी
जानकारी के मुताबिक़, आरोपी जुगलाल सिंह को शराब पिने की आदत है. साल 2022 में आरोपी जुगलाल सिंह की शादी रोपाखार मैनपाट निवासी विनीता सिंह (24) के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद 2023 उन्हें बेटा हर्षित हुआ. लेकिन आरोपी का शराब पीकर विवाद करना जारी रहा.
जुगलाल सिंह आयेदिन रोज शराब पीकर पत्नी से विवाद करता था. उससे मारपीट करता था. शराब पीने के बाद रोज हो रहे विवाद और मारपीट से तंग आकर पत्नी अपने मायके चली गई. एक साल पहले वो अपने बेटे को लेकर मायके चली गई. पति ने मनाने की काफी कोशिश की. लेकिन पत्नी नहीं मानी और वापस नहीं लौटी.
इसी बीच कुछ दिन पहले पति अपने पत्नी मायके पंहुचा और पत्नी को अपने साथ कहने लगा लेकिन पत्नी ने मना कर दिया. वो कहने लगा वह अपने बेटे के बिना नहीं रह पायेगा. इसके बाद 16 सितंबर की दोपहर जब बच्चा घर से थोड़ी दूर पर खेल रहा था तब जुगलाल शराब पीकर आया और बेटे घर ले गया.
जमीन पर पटक पटक कर मार डाला
उसने बच्चे को पहले बेरहमी से पीटा फिर उसे जमीन पर पटक पटक कर उसकी जान लेली. इधर उसने अपनी पत्नी को फ़ोन कर कहा, बेटे को मार दिया हूं. ये सुनते ही पत्नी घबरा गयी और तुरंत अपने पति के पास पहुंची. वहां बच्चा बेहोशी की हालत में था. बच्चे को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद माँ का रो रोकर बुरा हाल हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. परिजनों ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी जुगलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फ़िलहाल आगे की कारवाई जारी है.