CG Crime News: शिक्षक, प्रेम, सेक्स और छल: मंदिर में शादी का ढोंग रच प्रेमिका का कराया अबॉर्शन, और फिर विवाह से मुकर गया
CG Crime News: एक शिक्षक का घिनौनी करतूत सामने आई है। प्रेमिका को घर ले जाकर शादी का प्रस्ताव दिया। इसी बीच शारीरिक संबंध बनाए। प्रेमिका जब गर्भवती होने की बात बताई तब उसे झांसे में लिया और मंदिर में शादी कर ली। प्रेमिका का अर्बाशन करा दिया। गर्भपात के बाद शादी से इंकार कर दिया। प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है।
CG Crime News: बिलासपुर। एक शिक्षक का घिनौनी करतूत सामने आई है। प्रेमिका को घर ले जाकर शादी का प्रस्ताव दिया। इसी बीच शारीरिक संबंध बनाए। प्रेमिका जब गर्भवती होने की बात बताई तब उसे झांसे में लिया और मंदिर में शादी कर ली। प्रेमिका का अर्बाशन करा दिया। गर्भपात के बाद शादी से इंकार कर दिया। प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिक्षक के खिलाफ महिला थाने में दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि शिक्षक संजय ने युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। गर्भ ठहरने की बात जब युवती ने शिक्षक को बताया तब मंदिर लेकर शादी कर ली। शादी की बात कहते हुए गर्भपात करा दिया। युवती का आरोप है कि अर्बाशन कराने के लिए ही शिक्षक ने मंदिर में झूठी शादी की और फिर अर्बाशन करा दिया। अब वह शादी करने से टाल मटोल कर रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी और संजय का परिचय यदुनंदन नगर के एक कैफे में सात आठ महीने पहले हुआ था। संजय अंबिकापुर में शिक्षक है। परिचय होने दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और मोबाइल से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। युवती ने बताया कि आठ जून को संजय उसे अपने घर लेकर गया और शादी करने का प्रस्ताव रखा। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।
यह सिलसिला चलते रहा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। गर्भ ठहरने की बात उसने संजय को बताई। तब उसे वह पाली के शिव मंदिर लेकर गया और अपने दोस्त की मौजूदगी में मंदिर में विवाह कर लिया। घर में अपने मा पिता को बताया कि हम दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। कुछ दिनों बाद संजय उसे अर्बाशन कराने के लिए दबाव बनाया। तब उसने दवा खाकर एक महीने का भ्रूण गिरा दिया। इसी बीच वह अपने घर आ गई। जब उसने शादी की बात कही तब संजय टाल मटोल करने लगा। युवती ने महिला थाने में संजय की मौसी की भी शिकायत की है। मौसी रुपांजलि महिला थाने की रक्षा टीम में पदस्थ है। वह युवती को बार-बार धमकाते रही है। युवती ने शिक्षक की मौसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।