CG Crime News: सशस्त्र बल का फर्जी जवान बनकर दो महिलाओं से ठगी, अब खा रहा जेल की हवा

CG Crime News: सशस्त्र बल का जवान बताकर नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक ने जशपुर जिल की दो महिलाओं से चार लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी की शिकार महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जशपुर पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर जिले के कोटा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Update: 2025-12-17 09:22 GMT

CG Crime News: जशपुर नगर। सशस्त्र पुलिस बल का फर्जी जवान बन कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर जिले के कोटा से गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के झरगांव निवासी सीमा बाई 29 वर्ष ने कोतवाली मे दर्ज कराईं शिकायत मे बताया था कि 28 अगस्त को वह अपने काम के सिलसिले मे कलेक्टर कार्यालय आई हुई थी।

इसी दौरान उसकी मुलाकात पुलिस वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति से हुआ। उसने अपना नाम पुन्नी लाल अनंत बताते हुए स्वयं को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बताया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पुलिस के आला अधिकारीयों तक पहुंच होने झांसा देते हुए सरकारी नौकरी लगवा देने का दावा किया। पीड़िता के अनुसार पुलिस की वर्दी देखकर वह आरोपी के झांसे मे आ गई और उसने अपना मोबाइल नंबर दे दिया।

कुछ दिनों बाद शातिर ठग ने पीड़िता को काल करके बताया कि उसने मत्स्य विभाग मे नौकरी की बात कर ली है। नौकरी लगवाने के लिए उसने 4 लाख रुपये की मांग की। कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने का दावा करते हुए आरोपी ने पीड़िता से उसकी भतीजी का जाति, निवास, अंक सूची के साथ 2 लाख रूपये ले लिए। इसके बाद पीड़िता को पता चला कि पुन्नीलाल नाम का कोई पुलिस वाला नहीं है। ठगी होने का अहसास हुआ और पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले मे कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (2),318 (4) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई। टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को आरोपी का लोकेशन उसके गृह ग्राम बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के दर्रीक़ापा में मिला। पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News