CG Crime News: रायपुर में सूटकेस के अंदर लाश अपडेट, हत्या के बाद आरोपी पेटी खरीदने पहुंचे थे गोलबाजार, फुटेज आया सामने...आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
CG Crime News: रायपुर के इंद्रप्रस्त काॅलोनी के सुनसान इलाके में पेटी के अंदर सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी को लगभग सुलझा लिया है। जांच में जुटी पुलिस देर शाम तक खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को दे सकती हैं।
CG Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेटी (ट्रंक) के अंदर सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी मामले में पुलिस देर शाम तक बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस ने मामले में युवती-महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए लोगों में एक वकील का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वकील ने ही महिला के साथ मिलकर युवक की गला रेतकर हत्या की थी। फिर उसके शव को सूटकेस में डालकर उसके उपर से सीमेंट का प्लास्टर लगा दिया था। मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में की गई है। पुलिस ने संदेही आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा है। आरोपी हत्या के बाद फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली भाग गए थे। रायपुर पुलिस अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर रायपुर ला रही है...
आरोपियों का फुटेज आया समाने
इंद्रप्रस्त काॅलोनी के फेस 2 से पेटी (ट्रंक) को मारूति कार में डालकर लेजाते हुए आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि 23 जून की सुबह 9ः52 मीनट पर एक पुरानी मारूती कार की डिक्की में डालकर ट्र्ंक को ले जाया जा रहा है। मारूती कार के आगे आगे ईवी स्कूटर सवार एक संदेही महिला भी दिखाई दे रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि ईवी स्कूटर सवार महिला भी आरोपी के साथ इस हत्याकांड में शामिल है। पुलिस ने कार सवार आरोपी और ईवी स्कूटर सवार महिला को दिल्ली से हिरासत में लिया है।
गोल बाजार से खरीदी थी ट्रंक
घटना से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रही ईवी स्कूटर युवक-महिला गोल बाजार पेटी खरीदने पहुंचे थे। यह वीडियो 22 जून का है। सुबह साढ़े 11ः30 बजे से 12ः30 बजे के बीच स्कूटर सवार युवक-महिला गोल बाजार के पेटीलाइन पहुंचे थे। शब्बीर पेटीवाले से एक पेटी खरीदने के बाद ऑटो में डलवाकर उसे अपने साथ ले गये थे।
पुलिस ने कार की जब्त
रायपुर पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दे रही कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार का नंबर फर्जी है। यह नंबर किसी सेंट्रो कार का है। कार नंबर विजय भूषण एक्का के नाम के व्यक्ति का है। पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने मारूती कार का नंबर प्लेट बदल दिया था।
अब जानिए लाश के बारे में पुलिस को कैसे पता चला
दरअसल जिस जगह पर पेटी रखी गई थी। वह इलाका इंद्रप्रस्त काॅलौनी से थोड़ा दूर है। इस इलाके में बहुत कम लोगों का आना जाना होता है। घटना स्थल से लगी हुई एक बस्ती भी है। बस्ती के लोगों को जब तेज दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने वहां जाकर देखा तो एक पेटी रखी हुई थी। लोगों को संदेह हुआ और इसकी जानकारी डीडी नगर पुलिस को दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पेटी को खुलवाया गया तो उसमें सूटकेस था। सूटकेस को खोलने पर उसके अंदर एक युवक की लाश दिखी। लाश के उपर सीमेंट का प्लास्टर लगा हुआ था। लाश की हालत को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आरोपी ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से ऐसा किया था।
फिलहाल पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए लोगों में एक वकील और एक महिला भी शामिल है। रायपुर पुलिस देर शाम तक अंधे कत्ल का खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को दे सकती है।