CG Crime News: छत्तीसगढ़ में बड़ा हत्याकांड, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, फिर जमीन में दफना दी लाश

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहाँ एक ही परिवार के 4 लोगों की ह्त्या कर दी गयी. उसके बाद उनकी लाश को जमीन में दफना दी गयी.

Update: 2025-09-11 05:48 GMT

Chhattisgarh Crime News

CG Crime News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहाँ एक ही परिवार के चार लोगों की ह्त्या कर (Raigarh Crime News) दी गयी. उसके बाद उनकी लाश को जमीन में दफना दी गयी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई है.

मामला खरसिया तहसील समीपस्थ ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले का है. यहाँ एक बंद घर से आने वाले बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. काफी दिन से कमरे से तेज बदबू आ रही थी. मोहल्लेवासियों को किसी अनहोनी घटना की आशंका हुई. जिसके चलते मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. 

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. जब पुलिस कमरे में पहुंची तो जगह जगह खून के छींटे मिले. जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गयी. जानकारी के अनुसार, बुधराम उरांव, उसकी पत्नी और बच्चे समेत चार लोगों की लाश घर के कमरे के भीतर ही जमीन में दफना दी गई है.

फोरेंसिक टीम आने के बाद पड़ताल शुरू होगी.

जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. जिला मुख्यालय से पुलिस बल आलाधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. घर के अलावा आसपास के परिसर को सील कर दिया है. फिलहाल अभी तक जमीन की खुदाई शुरू नही हो पाई है. जमीन में लाश दफनाए जाने की चर्चा से आसपास से बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुटने लगी है. 

Tags:    

Similar News