CG Crime News: छत्तीसगढ़ में आदिवासी परिवार के सभी चार सदस्यों की हत्या: घर के पीछे बाड़ी में बने घुरुवा में दफनाया शव, हत्याकांड में इस्तेमाल टंगिया बरामद
CG Crime News: रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक में हुए पूरे परिवार की हत्याकांड के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पड़ोसियों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
CG Crime News: रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक में हुए पूरे परिवार की हत्याकांड के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पड़ोसियों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जांच में एक अहम जानकारी सामने आई है। हत्याकांड 4–5 दिन पुराना नहीं है। मंगलवार शाम को ही मृतक के परिवार के लोगों से ग्रामीण की मुलाकात हुई थी। यह ग्रामीण मृतक परिवार का रिश्तेदार भी है। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने इसकी पुष्टि की है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
खरसिया थाना क्षेत्र के खरसिया तहसील ऑफिस से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर ग्राम ठुसेकेला है। यहां उरांव जनजाति के बुुधराम उरांव (40), उनकी पत्नी सौहद्रा (35), बेटा अरविंद (12), बेटी शिवांगी उरांव (7) साल की घर में ही हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घर की ही बाड़ी में घूरुवा में गोबर के नीचे शवों को छुपा दिया गया। पड़ोसियों की सूचना पर रायगढ़ पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया।
मृतक का परिवार काफी गरीब था और उनके पास नाम मात्र की खेती थी। पति पत्नी दूसरे के खेतों में मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे। दोनों बच्चे गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मंगलवार शाम को मृतक परिवार जिंदा था और उनकी मंगलवार शाम गांव के एक ग्रामीण जो उनका रिश्तेदार भी है, से बात भी हुई थी। घटना मंगलवार रात या संभवतः बुधवार की सुबह तड़के की है। परिवार के दोनों बच्चे बुधवार को स्कूल नहीं गए थे।
ग्रामीणों ने कल दिन भर परिवार को नहीं देखा, घर भी बंद था। इसके अलावा घर की बाड़ी से भयंकर बदबू आ रही थी। दुर्गंध से परेशान होकर ग्रामीण खोज खबर लेने के लिए मृतकों के घर गए। घर के बाहर जब खून के छींटे दिखे तो भयभीत ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका से पहले खरसिया पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। यहां घर के अंदर कमरे में खून के निशान मिले। डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। पुलिस के डाग स्क्वायड ने खून को सूंघा और सूंघने के बाद घर के बाहर बाड़ी में डॉग गया। यहां बाड़ी में बने घुरुवा में जाकर डॉग रुक गया और भौंकने लगा। डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर पुलिस ने घुरूवा में गोबर हटवा कर देखा तब चारों के शव बरामद हुए।
घर के अंदर हत्या, घर के पीछे शव छुपाया:–
मौके पर पहुंचे एसपी दिव्यांग पटेल ने वहां मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि खरसिया पुलिस को चार लोगों के मिसिंग होने की सूचना मिली थी। जिस पर डॉग स्क्वाड, एफएसएल टीम और पूरे जिले की पुलिस टीम यहां पहुंची हुई थी। यहां घर के चारों सदस्यों की हत्या होने की जानकारी मिली। शवों की शिनाख्त कर ली गई है। शव बुधराम उरांव और उनकी पत्नी तथा दोनों बच्चों की है। एसपी ने बताया कि यह वारदात घर के भीतर की गई है,घर के अंदर खून के छींटें मिले है। इसके बाद घर के पीछे बाड़ी में ले जाकर शव को दफनाया गया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
एसपी ने कहा, बुधवार रात या गुरुवार तड़के की है घटना
रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने NPG.NEWS को बताया कि मृतक परिवार की बात उनके एक रिश्तेदार से मंगलवार शाम को हुई थी। जिसका मतलब स्पष्ट है कि मंगलवार शाम के बाद यह वारदात हुई है। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। तकनीकी तथा वैज्ञानिक पहलुओं के आधार पर हत्याकांड की विभिन्न एंगल से पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही इसमें कुछ क्लू जुटा लिया जाएगा।"