CG Crime News: होटल में ठहरी महिला डॉक्टर, आधी रात को सोता देख बिगड़ी सफाईकर्मी की नीयत, दुष्कर्म की कोशिश को ऐसे बनाया नाकाम
CG Crime News: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा जिले से शर्मनाक खबर सामने आयी है. यहाँ होटल में ठहरी महिला डॉक्टर को देख होटल के कर्मचारी की नियत खराब हो गयी. और फिर उसने डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश की.
CG Crime News
CG Crime News: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा जिले से शर्मनाक खबर सामने आयी है. यहाँ होटल में ठहरी महिला डॉक्टर को देख होटल के कर्मचारी की नियत खराब हो गयी. और फिर उसने डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश की.
महिला डॉक्टर को देखकर बिगड़ी नियत
मामला कोरबा जिले के एसपी कार्यालय के सामने स्थित होटल का है. सक्ती जिला से चार डॉक्टर डॉक्टर कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए आये हुए थे. ये सभी महिला डॉक्टर टॉप इन टॉउन होटल में रुके हुए थे. 2 महिला डॉक्टर ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वापस चले गए थे. जबकि दो डॉक्टर रुकी हुईं थीं. दोनों अलग-अलग कमरे में रुकी हुईं थीं. महिला डॉक्टर रूम नंबर 122 में रुकी हुई थी.
होटल के कर्मचारी ने की दुष्कर्म की कोशिश
महिला डॉक्टर को देखकर होटल के कर्मचारी नियत बिगड़ गयी. और गलत इरादे के साथ गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे खिड़की से कूद कर महिला डॉक्टर कमरे के घुसा गया. और दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब महिला डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू निकाल कर मारने की धमकी दी. डॉक्टर चीखने चिल्लाने लगी. उनकी आवाज सुनकर अन्य लोग आने लगे. जिसके बाद डर से आरोपी निकला.
आरोपी की पहचान होटल के सफाई कर्मी 35 वर्षीय राजा खड़िया के रूप में हुई है. सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही होआ. इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई है.