CG Crime News: CG में दरिंदगी की एक और वारदात! घर जा रही महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, 7 आरोपी हिरासत में

CG Crime News:

Update: 2025-10-01 07:09 GMT

Janjgir-Champa Rape News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक सप्ताह पहले नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने (Janjgir-Champa rape news) आया था. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, दुष्कर्म किया और फिर विडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है. जिले से अब एक और दरिंदगी की वारदात सामने आयी है. एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामले में पुलिस ने 7 आरोपी को हिरासत में लिया है.  

मामला जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना की है. देर रात घर जा रही महिला का युवकों ने पहले अपहरण किया और सात युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 घर जा रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक़, घटना 28 सितंबर की है. रात करीब 10 -11 बजे पीड़िता घर जा रही थी. इसी बीच कुछ युवक बाइक से आये और महिला को पकड़ लिया. वो महिला को जबरन अपने साथ ले गए. फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की. 

घटना के बाद महिला 29 सितंबर को महिला, चांपा थाना मामले की शिकायत दर्जकराने की गयी. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें भगा दिया. पुलिसकर्मी ने आरोपियों को पकड़कर लाने के एफआईआर दर्ज करने की बात कहकर पीड़िता को भगा दिया. जिसके बाद महिला एसपी ऑफिस पहुंची और अपने साथ ही आपबीती की बारे में बताया.

7 आरोपी हिरासत

इस मामले में एसपी विजय पांडेय ने एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. महिला को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग पुलिस को लगाया गया. मामले में पुलिस ने 7 आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

Tags:    

Similar News