CG Crime News: फिश करी के लिए माँ की हत्या! कलयुगी ने बेरहमी से किया कत्ल, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले एक दिल दहला देने वाला मामला सामने (Gariaband Crime News) आया है. एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. बेटे ने डंडे से पीट पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया.
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले एक दिल दहला देने वाला मामला सामने (Gariaband Crime News) आया है. एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. बेटे ने डंडे से पीट पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि माँ ने मछली करी बनाने से इंकार कर दिया था.
क्या है मामला
मामला राजिम फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिडीपा का है. मृतक की पहचान चंदा नंदे (55 वर्ष) और आरोपी बेटे की पहचान कमलेश नंदे (35 वर्ष) के रूप में हुई है. आरोपी नशे का आदी था. बेटे कमलेश नंदे और उसकी मां चंदा नंदे के बीच रोज किसी न किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था.
बेटे ने की माँ की ह्त्या
इसी बीच शनिवार को दोनों के बीच मछली बनाने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी शराब के नशे में घर आया और अपनी माँ से मछली करी बनाने के लिए कहने लगा. माँ ने मछली करी बनाने से इंकार कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा बेटे को गुस्सा आ गया उसने डंडे से पीट पीटकर अपनी माँ की ह्त्या कर दी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
बता दें, तीजा के दिन भी ऐसी घटना सामने आयी थी. जहाँ पति ने पत्नी के अंडा करी बनाने से इंकार करने पर आत्महत्या कर लिया था. उसने फांसी लगाकर जान देदी थी.