CG Crime News: छत्तीसगढ़ में खौफनाक हत्याकांड, थैले में मिला युवती का कटा सिर, कलाई और पंजा, इलाके में दहशत

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहाँ हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं. जिसमे महिला का सिर, बाल, कलाई का एक हिस्सा मिला है.

Update: 2025-01-21 05:04 GMT

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहाँ हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं. जिसमे महिला का सिर, बाल, कलाई का एक हिस्सा मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.  

जानकारी के मुताबिक़, मामला कोरबा जिले की सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में पंप हाउस झोपड़ी पारा श्मशान घाट के पास का है. यहाँ सोमवार कोहसदेव नदी में कुछ छोटे बच्चे मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच उन्हें नदी एक प्लास्टिक का थैला तैरता मिला. बच्चों ने थैले को नदी से बाहर निकाला. जब बच्चों ने उसे खोला उनके होश उड़ गए. थैले में एक महिला का सिर, बाल, कलाई का एक हिस्सा और एक कथरी में लिपटा हुआ पंजा मिला. 

थैले में इनर वियर के साथ गुलाबी रंग का टॉप भी मिला है. थैले से महिला की लाश मिलने से आसपास हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही  सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और थैली खोलने पर होश उड़ गए. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान भी पुलिस टीम भीं मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का जायजा लिया. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की आशंका है दो से डेढ़ महीने पहले हत्या की गयी है, बेरहमी से हत्या की गयी थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News