CG Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, 7 लोगों ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, सभी गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. इस चाकूबाजी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर (Baloda Bazar Crime News) दी गयी. 6-7 युवकों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया.

Update: 2025-10-24 09:40 GMT

Baloda Bazar Crime News: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. इस चाकूबाजी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर (Baloda Bazar Crime News) दी गयी.  6-7 युवकों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 7 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमे एक नाबालिग शामिल है. 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के खटिया पाटी गांव का है. पुराने विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान हरीश शायर उर्फ भका के रूप में हुई. हरीश शायर उर्फ भका को हाथ-मुक्का आदि से मार पीट कर पेट में चाकू से वार किया गया. जिससे उसकी मौके पर मौत ही गयी.

जानकारी के मुताबिक़, आरोपियों का हरीश शायर से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर 17 अक्टूबर के शाम 19:45 से 20:30 बजे के बीच ग्राम खटियापाटी में पंचायत भवन के सामने चौक में झगड़ा हुआ. आरोपियों ने हाथ-मुक्का लात घुसे से हमला कर दिया. और सात आरोपियों ने उसे घेर कर उसे चाकू मार दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. वही इस घटना में एक युवक घायल हो गया . जिससे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू की. आसपास मौजूद गवाहों से पूछताछ की गयी. साइबर सेल की टीम की मदद से एक नाबलिग समेत 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. जिससे पूछताछ आधार पर अन्य की तलाशी शुरू की गयी. छापेमारी कर पुलिस ने वारदात में शामिल 5  और आरोपियों को हिरासत में लिया.  जिनसे पूछताछ करने पर पता चला पुरानी रंजिश में हत्या की गयी है. मामले में सभी 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.   

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

1. योगेश सेन (25 वर्ष), निवासी ग्राम खटियापाटी

2. चूड़ामणी उर्फ अजय साहू (25 वर्ष), निवासी ग्राम खटियापाटी

3. राहुल साहू (20 वर्ष), निवासी ग्राम खटियापाटी

4. मनीराम भारद्वाज (35 वर्ष), निवासी ग्राम सुढेली

5. जनीराम भारद्वाज (29 वर्ष), निवासी ग्राम सुढेली

एक अपचारी बालक सहित कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Tags:    

Similar News