CG Contract Recruitment: 130 पदों की पूर्ति के लिए होगी संविदा भर्ती, इन पदों पर 18 सितम्बर तक करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल्स

CG Contract Recruitment:जिला एवं जनपद पंचायत स्तर के पद जिसमें जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, प्रशिक्षण समन्वयक, सहायक प्रोग्रामर, सहायक ग्रेड 3, लेखपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक पदों के लिए भर्ती होगी...

Update: 2024-09-14 08:01 GMT
Durg Rojgar Camp
  • whatsapp icon

CG Contract Recruitment रायपुर। संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत स्तर के कुल 62 तथा विकासखण्ड स्तर के कुल 130, इस प्रकार कुल 192 संविदा रिक्त पदों की पूर्ति संविदा आधार पर किये जाने के लिए आवेदन संबंधित जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के नाम से 18 सितम्बर 2024 तक कार्यालयीन दिवस पर समय शाम 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।

आवेदक एक से अधिक जिलों में एक ही पद में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे। यदि आवेदक द्वारा एक से अधिक जिले में आवेदन प्रस्तुत किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में आवेदक के समस्त आवेदन स्वयमेव निरस्त माना जावेगा।

जिला पंचायत व विकासखण्ड में संविदा रिक्त पदों का पदनाम, संख्यावार व पद संवर्ग वार का विवरण क्रमशः प्रपत्र ’क’ एवं प्रपत्र श्खश् में संलग्न है। रिक्त पदों की अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता निम्नानुसार है- जिला एवं जनपद पंचायत स्तर के पद जिसमें जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, प्रशिक्षण समन्वयक, सहायक प्रोग्रामर, सहायक ग्रेड 3, लेखपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक पदों के लिए भर्ती किया जाना है।

आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप संचालनालय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विकास भवन, अटल नगर, रायपुर में कार्यालयीन समय एवं दिवस पर देखी जा सकती है तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की वेबसाइट https://prd.cg.gov.in/ से अवलोकन किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News