CG Constable Dismissed: 2 लाख चोरी करने वाला कॉन्स्टेबल बर्खास्त, चेकिंग के दौरान कारोबारी के कार से उड़ाए थे रूपए, SSP की बड़ी कार्रवाई
CG Constable Dismissed: क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान कारोबारी के कार से दो लाख रुपये गायब कर दिए थे. इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सेवा से बर्खास्त (Constable Prashant Shukla dismissed) कर दिया गया है.
CG Constable Dismissed
CG Constable Dismissed: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कारोबारी के कार से जांच के नाम पर दो लाख रुपये चोरी हुई थी. चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी थे. क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान कारोबारी के कार से दो लाख रुपये गायब कर दिए थे. इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सेवा से बर्खास्त (Constable Prashant Shukla dismissed) कर दिया गया है.
आरक्षक प्रशांत शुक्ला बर्खास्त
जानकारी के मुताबिक़, रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह (Raipur SSP Dr. Lal Umed Singh) ने रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम में आरक्षक के पद पर तैनात प्रशांत शुक्ला को कारोबारी के कार से चोरी करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है. आरक्षक प्रशांत शुक्ला को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. जबकि मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों प्रमोद वट्टी, धनंजय गोस्वामी, दिलीप जांगड़े और वीरेंद्र भार्गव पर कार्रवाई लंबित है.
क्या है मामला
दरअसल, रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम पीछा करते हुये कुम्हारी होते हुये दुर्ग पहुंच गई. इसी दौरान संदिग्ध कार क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गायब हो गई. क्राइम की टीम कार की तलाश करते हुये पद्मनाभपुर थाना के विद्युत नगर पहुंच गये.
दुर्ग एसएसपी को मिली थी शिकायत
दुर्ग एसएसपी को दी शिकायत में कारोबारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर में उनका निवास है और धमतरी में बुलेट शोरूम है. 18 अक्टूबर की रात धमतरी से अपने घर दुर्ग पहुंचे ही थे कि पीछे से पुलिसकर्मियों की गाड़ी आई. इसी दौरान रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम उनके निवास पहुंची और उन्हें कुछ बताये बिना ही उन्हें कार से उतार कर तलाशी लेने लगी. इस दौरान रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम में आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित समेत पांच शामिल थे.
कारोबारी ने घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी दुर्ग पुलिस को सौंपा. कारोबारी ने फुटेज के आधार पर आरोप लगाया कि क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने चेकिंग के दौरान दो लाख कार से चुरा लिये. इस मामले के बाद पुलिस वभाग में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद रायपुर एसएसपी ने अपराध शाखा के आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, वीरेंद्र भार्गव, दिलीप जांगड़े और प्रमोद वट्टी के खिलाफ जाँच के आदेश दिए थे. अधिकारियों ने टीम को बुलाकर अलग-अलग पूछताछ की. सिपाही प्रशांत शुक्ला ने पैसा निकालने की बात कबूल की. क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट के बाद आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए. मामले में अब आरक्षक प्रशांत शुक्ला को बर्खास्त कर दिया गया है.