CG Congress politics: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी, एआईसीसी महासचिव वेणुगोपाल ने जारी की सूची
CG Congress Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव। AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की सूची जारी की। संगठन सृजन अभियान के तहत विस्तृत समीक्षा के बाद नियुक्तियाँ की गईं। पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें।
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से अनुमोदित कर दिया है। ये नियुक्तियाँ संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं।
इस पहल के तहत, प्रत्येक ज़िले में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षा, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत और अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इन रिपोर्टों के प्रस्तुत होने के बाद, प्रत्येक पर्यवेक्षक के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ भी व्यक्तिगत चर्चा की गई।
देखिए जिला अध्यक्षो की सूची।