CG CM Sai Bike Ride: रोड सेफ्टी पर सीएम के बाइक राइड का VIDEO वायरल : मुख्यमंत्री ने हेलमेट पहन बाइक चला सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

CG CM Sai Bike Ride: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षित यात्रा का संदेश देने के लिए हेलमेट पहन बाइक चलाई। इसका बड़े ही रोचक अंदाज में वीडियो भी बनाया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री ने बताया है कि हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाए और सड़क पर रेसिंग न करें।

Update: 2025-11-03 14:17 GMT

CG CM Sai Bike Ride: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए संदेश देने हेलमेट लगा बाइक चलाई गई। सीएम के बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री हेलमेट पहनकर बाइक चलाने और सड़क पर यात्रा के दौरान रेसिंग नहीं करने का संदेश दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का यह वीडियो खूब ट्रेंड हो रहा है।

मुख्यमंत्री का रोड सेफ्टी के लिए संदेश देने हेतु वायरल हुए वीडियो में बाइक में रीडिंग करने का वीडियो प्रसारित हुआ है। वीडियो की शुरुआत में मुख्यमंत्री स्टाइलिश अंदाज में चश्मा लगाते हैं फिर रेसिंग बाइक में बैठ गेयर लगा फर्राटे भरते हैं। वीडियो में मुख्यमंत्री के बाइक की रफ्तार की तरह प्रदेश के विकास की रफ्तार बताई गई है। हर मोड़ पर विकास और जीत की रफ्तार किस तरह बढ़ रही है यह बताया गया है। छत्तीसगढ़ में विकास किस तरह ऊंचाइयों को छू रहा है यह वायरल वीडियो के माध्यम से बताया गया है।

वीडियो के अंत में मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा पर संदेश देते हुए कहा कि "रफ्तार सड़कों पर नहीं रेसिंग ट्रैक पर होगी, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए।" इसके बाद 8 और 9 नवंबर को शाम पांच बजे बुढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा के लिए किया जा रहे प्रयास

सड़क में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष कई मौतें होती हैं। अधिकतर दुर्घटनाओं में मौत सर में चोट लगने से होती है। इसलिए बाइक सवारों को हेलमेट लगा बाइक चलाने और बाइक की सवारी करने की सलाह दी जाती है। छत्तीसगढ़ में इस दिशा में जागरूकता फैलाने कई कदम उठाए गए हैं।

देखें वीडियो



छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूल पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी पाठ्यक्रम को शामिल भी करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कदम उठाया है। दोपहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटनाओं में जिन 7 जिलों में सर्वाधिक मौतें हो रहे हैं, उन्हें चिन्हित भी किया गया है। दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा कर उसके निदान तथा तत्काल इलाज के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। विभिन्न जगह ट्रामा सेंटर भी बनाए जा रहे है। इसके अलावा प्रत्येक जिलों की पुलिस के द्वारा भी जन जागरूकता अभियान, चालानी कार्यवाही, लाइसेंस निरस्तीकरण, वाहन जप्ती की कार्यवाही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की जा रही है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा हेतु राज्य सरकार के सतत प्रयासों और किए जा रहे कार्यों के चलते दुर्घटनाओं में पिछले वर्षों की तुलना में कमी भी आई है।

Tags:    

Similar News