CG Bilaspur News: मलेरिया कार्यालय में सीएमएचओ का छापा, 14 में 10 कर्मचारी हाजरी लगा मिले अनुपस्थित
CG Bilaspur News सीएमएचओ डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने मलेरिया कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अटेंडेंस रजिस्टर में हाजिरी लगाकर 14 में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी को नोटिस जारी कर आधार बेस्ड उपस्थिति उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
CG Bilaspur News: बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने मंगलवार को जिला मलेरिया कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला मलेरिया कार्यालय में कार्यरत 14 कर्मचारियों में से केवल 4 कर्मचारी ही ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए। जबकि शेष कर्मचारियों ने अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर कर बिना सूचना कार्यालय से अनुपस्थित रहना पाया गया। सीएमएचओ ने इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और आधार बेस्ड उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को 20 से 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल या सिम्स भेजने की स्थिति ना बने।
इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे प्रसूति सेवा उपलब्ध कराते हुए डिलीवरी मामलों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिले से सीएमएचओं डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल, नोडल अधिकारी डॉ. रक्षित जोगी, डॉ. सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
एनसीडी स्क्रीनिंग समयसीमा में पूर्ण करने पर दिया जोर
समीक्षा बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने संस्था प्रभारी डॉ. राहुल डडसेना सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग कार्य तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए तथा किए गए कार्यों की प्रविष्टियां नियमित तौर पर करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान और वय वंदन कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश
सीएमएचओ ने आमजन के आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड शीघ्रता से बनाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही निक्षय निरामया अभियान के अंतर्गत टीबी संभावित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और जरूरतमंद मरीजों का समय पर एक्स-रे परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएचओ और आरएचओ को आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रविष्टियां समय पर पूरी करने को कहा।
ऑनलाइन उपस्थिति से होगी पारदर्शी निगरानी
सीएमएचओ डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से एईबीएएस प्रणाली के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी प्रभावी और पारदर्शी तरीके से की जा सके।