CG Balod News: बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, एक छात्र की मौत, चार घायल...
CG Balod News: बच्चों से भरी वाहन पटलने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि वाहन सवार सभी बच्चे आत्मानंद स्कूल जा रहे थे।
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि मैजिक वाहन में सवार होकर आज सुबह 12 बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।
सभी बच्चे आत्मानन्द स्कूल के
जानकारी के मुताबिक, बालोद थाना क्षेत्र की घटना है। आज सुबह 12 बच्चे टाटा मैजिक में सवार होकर ग्राम निपानी स्थित आत्मानंद स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बालोद थाना क्षेत्र के सोनपुर के पास चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार 12 वर्षीय कुणाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, चार बच्चे गंभीर हालत में घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए गुरूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बच्चे की स्थिति बिगड़ते देख उसे बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले में मैजिक के चालक को हिरासत में लेकर उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं, इस हादसे की सूचना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल बच्चों के परिजन भी अपने बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे है।