CG Assembly Elections: राजधानी में पुलिस भी तैयार, सख्ती से होगा आचार संहिता का पालन, सड़के, चौक चौराहे पर पुलिस की कड़ी निगरानी, SSP बोले....

Update: 2023-10-10 18:52 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है, जिसके तहत प्रदेश में दो चरणों 7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे और 3 दिसम्बर को रिजल्ट आएगा। चुनावी घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में इसका पालन करना अनिवार्य हो जाता है। राजधानी रायपुर में भी पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। SSP प्रशांत अग्रवाल खुद सड़कों में निकलकर अभियान का जायजा ले रहे हैं। इस कार्रवाई के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

जिले के सभी थानों में विशेष टीम गठित कर 12 घंटे की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। वाहन चेकिंग का यह विशेष अभियान होने वाले चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। रायपुर पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नीचे देखें वीडियो...

Full View

चुनाव के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च

जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से 10 अक्टूबर मंगलवार की शाम SSP प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से शुरू होकर धमतरी गेट, चांदनी चौक, बुढ़ेश्वर चौक, लाखे नगर, सुन्दर नगर चौक, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन, जी.ई.रोड, यूनिवर्सिटी गेट, महोबा बाजार चौक, कोटा मार्ग, जगन्नाथ चौक, भारत माता चौक, मारूती मंगल भवन, शिवानंद नगर, पैराडाईस होटल ब्रीज के नीचे, डी.आर.एम. ऑफिस, फाफाडीह चौक, मौदहापारा, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, गांधी मैदान तिराहा, शास्त्री चौक, देवेन्द्र नगर, पारस नगर, मण्डी गेट, खजाना चौक, काली माई तिराहा, एस.आर.पी चौक, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर, केनाल रोड, काशीनगर, लालपुर चौक, पचपेड़ी नाका, सिद्धार्थ चौक से पुलिस लाईन में समाप्त हुई।

फ्लैग मार्च के माध्यम से रायपुर पुलिस द्वारा अपराधियों व अपराधिक व उपद्रवी तत्वों को चुनाव के दौरान किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य में संलिप्त न होने एवं किसी प्रकार के अपराध को बढ़ावा न देने का स्पष्ट संदेश दिया गया। 

193 आरोपी गिरफ्तार

इधर, अलग-अलग थानों में मारपीट, हत्या के प्रयास, चाकूबाजों, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के 106 स्थायी वारंट सहित कुल 193 बदमाशों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया। 


Tags:    

Similar News