CG Accident News: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, एक की मौत, 10 घायल, 3 की हालत गंभीर

CG Accident News: वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव में सई नदी पुल के पास बीती रात महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

Update: 2025-02-17 04:33 GMT

 Accident

CG Accident News: सरगुजा। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव में सई नदी पुल के पास बीती रात महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। जान गंवाने वाले छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के हैं। प्रयागराज से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने वाराणसी जा रहे थे।

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी लगभग एक दर्जन लोगों का जत्था महिंद्रा मैक्स जीप से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। यहां स्नान करने के बाद अयोध्या धाम जाकर श्रीराम लला का दर्शन-पूजन किया। अयोध्या से शनिवार की दोपहर वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए निकले। रात करीब 10 बजे सई नदी पुल के पास इजरी गांव में आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। महिंद्रा मैक्स के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

घायल श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घायल 11 श्रद्धालुओं को निकालकर एंबुलेंस से तुरंत ट्रामा सेंटर सिरकोनी भेजा गया। डाक्टरों ने 30 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह को इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया। घायलों में से तीन शकुंतला देवी, राम दुलार व शिव शंकर साहू को हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। शेष का उपचार चल रहा है। 

Tags:    

Similar News