CG Accident News: नायब तहसीलदार की गाड़ी से बाइक की हुई जोरदार टक्कर, 2 युवक की हालत गंभीर, बाल-बाल बचे अफसर
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. नायब तहसीलदार दोनोश साहू की तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर (Gariaband Naib Tehsildar Accident News) मार दी. इस हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
Gariaband Naib Tehsildar Accident News
CG Accident News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. नायब तहसीलदार दोनोश साहू की तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर (Gariaband Naib Tehsildar Accident News) मार दी. इस हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
नायब तहसीलदार की गाड़ी से बाइक की टक्कर
हादसा गरियाबंदज जिले के छुरा थाना क्षेत्र के सारागंव पापराही के पास हुआ है. घतना शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई है. जहाँ छुरा ब्लॉक मुख्यालय के सारागांव पापराही के पास नायब तहसीलदार की बोलेरो से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमे दो घायल हो गए. घायलों की पहचान लोगनाथ नेताम (19), निवासी बोदेलपारा, नवापारा और अम्बेलाल (35), निवासी बेदेलपारा नवापारा के रूप में हुई है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़, नायब तहसीलदार दोनोश साहू शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गिरदावरी चुरकीदार क्षेत्र से ब्लॉक मुख्यालय लौट रहे थे. वह अपना कार्य करने के बाद ब्लॉक मुख्यालय आ रहे थे. इसी बीच उनके वाहन की सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गयी.
बाइक सवार दो युवक घायल
बाइक पर दो युवक सवार थे. टक्कर जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े. जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी. इतना ही नहीं नायब तहसीलदार की बोलेरो भी अनियंत्रित हो एक खेत में पलट गई. इस घटना दोनों युवक तो घायल हो गए. लेकिन नायब तहसीलदार बाल बाल बच गए.
घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस वाहन से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) छुरा भेजा गया. जहाँ से हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.