CG Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में पटवारी का बेटा भी शामिल
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. बालोद में रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार (Balod Accident News) दी. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. बालोद में रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार (Balod Accident News) दी. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि रायगढ़ जिले में दो अलग हादसों में दो लोगों की जान (Raigarh Accident News) चली गयी.
बालोद में पटवारी के बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक़, पहली घटना बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र की है. हादसा राजनांदगांव–बालोद मुख्य मार्ग पर दाउ पारा स्थित निर्मल किराना दुकान के सामने हुआ है. मवार शाम करीब 4 बजे की घटना है. जहाँ बाएक सवार को रेत से भरे हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान, बोरगहन निवासी राजा गौठिया (27 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के पिता रमेश गौठिया जल संसाधन विभाग में नहर पटवारी के पद पर कार्यरत हैं. राजा गौठिया अर्जुन्दा के दाउ पारा से आ रहा था तभी सामने से हाइवा ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि उसकी मौके पर मौत हो गयी. मृतक के शव को र्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है. जहाँ से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौपा जाएगा. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
रायगढ़ जिले में दो लोगों की मौत
दूसरी घटना रायगढ़ जिले की है. रायगढ़ जिले में दो अलग अलग हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. पहली घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है. हादसा सोमवार की रात करीब 9 बजे गौरीमुड़ी चौक स्थित सब स्टेशन के पास हुआ है. मृतक की पहचान सराईपाली के ग्राम डारआमा का रहने वाले अमरनाथ धनवार (28 साल) के रूप में हुई है. अमरनाथ धनवार नव दुर्गा फ्यूल प्रायवेट लिमिटेड में टेक्निेश्यिन विभाग में करता था. सोमवार की रात वह काम से गाँव लौट रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.
दूसरा हादसा, पुसौर थाना क्षेत्र का है. सोमवार रात पुसल्दा रास्ते पर हादसा हुआ है. मृतक की पहचान रनभाठा के रहने वाले नीलसागर यादव (30 साल) के रूप में हुई है. रात को खाना खाकर स्कूटी से कोड़ातराई काम करने जा रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसकजी गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. वहीँ, आरोपी चालक हादसे मौके से फरार हो गया. पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.