CG Accident News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत, 5 घायल, कई गंभीर

CG Accident News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग घायल हो गए. जिसमे तीन की हालत गंभीर है.

Update: 2025-11-06 04:41 GMT

CG Accident News

CG Accident News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग घायल हो गए. जिसमे तीन की हालत गंभीर है. सरगुजा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो (Surguja Road Accident) गयी. बालोद जिले में 14 वर्षीय एक नाबालिग की मौत (Balod Road Accident) हो गयी. 

बालोद में एक की मौत, एक घायल 

पहली घटना बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र की है. जहाँ 14 वर्षीय एक नाबालिग की मौत हो गई. हादसा अवारी नाला गांव के पास हुआ है. गुदुम गांव के दो नाबालिग दोस्त 14 वर्षीय और 17 वर्षीय 10 बजे बाइक से घूमने गए थे. इसी बीच अवारी नाला गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को मार दी टक्कर इतना भीषण था. 14 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

 सरगुजा में की मौत 

दो हादसे सरगुजा जिले में हुए है. एक युवक की मौत हो गई और 4 घायल हुए है. पहली घटना उदयपुर-रामगढ़ मुख्य मार्ग की है. जहाँ बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान शिनाख्त ग्राम पलका निवासी बैसाखू राम (42 साल) के रूप में हुई है. बैसाखू राम उदयपुर से वापस अपने घर ग्राम पलका लौट रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक गिर पड़ा और सिर पर चोट लगी. जिससे मौत हो गयी. 

दूसरी घटना अंबिकापुर-दरिमा मुख्य मार्ग में खर्रा नदी के पुल के पास हुई है. देर शाम करीब 7.15 बजे हादसा हुआ है. यहाँ दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गयी. जिसमे दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.







Tags:    

Similar News