CG ACB Trap: 50 हजार रिश्वत लेते इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई देख दूसरा अधिकारी भागा...

CG ACB Trap: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-04-15 12:41 GMT
CG ACB Trap: 50 हजार रिश्वत लेते इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई देख दूसरा अधिकारी भागा...
  • whatsapp icon

CG ACB Trap: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ की एसीबी ने जीपीएम में रेड कार्रवाई कर 50 हजार की रिश्वत लेते एक राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ा है। हालांकि इस कार्रवाई में रिश्वत की मांग करने वाला राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर निवासी आंदु गौरेला-पेंड्रा मरवाही द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता के नाम पर 2 एकड़ कृषि जमीन है जिसके सीमांकन तहसीलदार गौरेला के यहां से आदेश हो चुका था। 

जमीन का सीमांकन करने के एवज में राजस्व निरीक्षक गौरेला घनश्याम भारद्वाज द्वारा 50,000 रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सहीं पाई गई। एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर रिश्वती रकम लेने में मध्यस्थता करने वाले राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन (राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज का साथी) को 50,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।

रिश्वत की मांग करने वाले राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News