CG ACB News: रिश्वतखोर सहायक अभियंता गिरफ्तार, 30 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा...
CG ACB News: छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम ने नगर पालिका परिषद के सहायक अभियंता को रिश्वत लेते पकड़ा है।
CG ACB News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एसीबी की टीम ने नगर पालिका परिषद के रिश्वतखोर सहायक अभियंता को पकड़ा है। सहायक अभियंता द्वारा बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार से 30 हजार की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
प्रार्थी अजय गायकवाड़, निवासी-अमलीडीह रायपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उनके द्वारा जिला गरियाबंद नगर पालिका परिषद के वार्डों में शौचालय मरम्मत संबंधी निर्माण कार्य किया गया है, जिसके लिये उन्हें 2.50 लाख रूपये बिल का भुगतान होना है।
उक्त राशि के भुगतान हेतु नगर पालिका परिषद गरियाबंद के सहायक अभियंता संजय मोटवानी से मिलने पर उसके द्वारा प्रार्थी से संपूर्ण भुगतान राशि का 50 प्रतिशत के हिसाब से 1,25,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।
शिकायत सत्यापन पश्चात् आज दिनांक 21.11.2025 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी संजय मोटवानी, सहायक अभियंता को प्रार्थी से प्रथम किश्त के रूप में 30,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। ट्रेप कार्यवाही पश्चात् उनके निवास स्थान की तलाशी ली जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।